ETV Bharat / state

गिरिडीह: अलग-अलग हादसे में एक की मौत, पांच जख्मी - गिरिडीह में सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्ची की मौत

गिरिडीह जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे में एक की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हैं. ये घटनाएं गांवा और धनवार थाना इलाके में घटित हुईं हैं.

6 years old child died due to accident in giridih
6 years old child died due to accident in giridih
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 3:29 PM IST

गिरिडीह: जिले में लगातार सड़क हादसे के मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला जिले के गावां थाना इलाके का है, जहां ऑटो पलटने से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि उसके दादा और मां घायल हैं. मामले की शिकायत गावां थाना में की गयी है. जानकारी के अनुसार मृतका गावां थाना क्षेत्र के गद्दर पंचायत की निवासी है, उसका नाम शाइमा परवीन था.

देखें पूरी खबर

बच्ची ने तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार एक ऑटो पर सवार होकर सभी तिलैया से वापस अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में खेरडा के पास वाहन पलट गया. घटना के बाद घायलों को लेकर परिजन कोडरमा के तिलैया की ओर निकल गए, लेकिन बच्ची ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-बाबूलाल, प्रदीप और बंधु ने दलबदल मामले में मांगा समय, मानसून सत्र में भी खाली रहेगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी

गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग

इधर धनवार थाना इलाके के बड़ा चौक के पास एक घर में आग लग गयी. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. आग लगने के पीछे रसोई गैस का लीक होने का कारण बताया जा रहा है. इस घटना में किशनलाल शर्मा, जया देवी और गैस एजेंसी का स्टाफ रवि कुमार झुलस गया.

क्या है मामला

बुधवार को खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज हो रही था. इसकी जानकारी घरवालों ने गैस एजेंसी के रवि को दी. सूचना पर रवि पहुंचा और लीकेज को ठीक करने लगा तभी आग लग गयी. आग लगने के बाद झुलस चुके तीनों लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद लोग पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाते हुए तीनों को धनवार रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से तीनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

गिरिडीह: जिले में लगातार सड़क हादसे के मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला जिले के गावां थाना इलाके का है, जहां ऑटो पलटने से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि उसके दादा और मां घायल हैं. मामले की शिकायत गावां थाना में की गयी है. जानकारी के अनुसार मृतका गावां थाना क्षेत्र के गद्दर पंचायत की निवासी है, उसका नाम शाइमा परवीन था.

देखें पूरी खबर

बच्ची ने तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार एक ऑटो पर सवार होकर सभी तिलैया से वापस अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में खेरडा के पास वाहन पलट गया. घटना के बाद घायलों को लेकर परिजन कोडरमा के तिलैया की ओर निकल गए, लेकिन बच्ची ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-बाबूलाल, प्रदीप और बंधु ने दलबदल मामले में मांगा समय, मानसून सत्र में भी खाली रहेगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी

गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग

इधर धनवार थाना इलाके के बड़ा चौक के पास एक घर में आग लग गयी. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. आग लगने के पीछे रसोई गैस का लीक होने का कारण बताया जा रहा है. इस घटना में किशनलाल शर्मा, जया देवी और गैस एजेंसी का स्टाफ रवि कुमार झुलस गया.

क्या है मामला

बुधवार को खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज हो रही था. इसकी जानकारी घरवालों ने गैस एजेंसी के रवि को दी. सूचना पर रवि पहुंचा और लीकेज को ठीक करने लगा तभी आग लग गयी. आग लगने के बाद झुलस चुके तीनों लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद लोग पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाते हुए तीनों को धनवार रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से तीनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.