गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर पश्चिमी पंचायत सचिवालय में एक पखवाड़े पूर्व हुई चोरी मामले का बगोदर पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में बढ़ रहा साइबर ठगी करने वालों का ग्राफ, बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
एसडीपीओ विनोद कुमार महतो ने बताया कि पुलिस ने उस पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया है, जिससे चोरी के सामानों को ढोया गया था. गिरफ्तार चोरों को शनिवार को गिरिडीह जेल भेज दिया गया. पुलिस ने चोरी के सामानों में चार सोलर प्लेट, तीन बड़ी बैट्री, एक इनवर्टर, एक जेट पंप, एक प्रिंटर आदि बरामद किया है.
इस घटना को अंजाम देने वालों में भरत यादव, छोटी कुमार यादव, दीपक कुमार और सनीष कुमार शामिल है. वहीं इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. बता दें कि चोरी की घटना को लेकर बगोदर थाना में मुखिया लक्ष्मण महतो की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी.