गिरिडीह: सरिया BDO पुष्कर सिंह मुंडा के साथ मारपीट मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कर 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है, बीडीओ से मारपीट मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
एसडीपीओ नौशाद आलम के मुताबिक बीडीओ से पिटाई मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
क्या है पूरी घटना?
एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि 24 मई की रात में सरिया थाना क्षेत्र के खेशकरी के पास बोलेरो और ऑटो के बीच टक्कर हो गई थी. जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद थाना प्रभारी सनी सुप्रभात और बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा मौके पर पहुंचे थे. इस बीच मृतक के परिजनों ने घटना पर आपत्ति जताते हुए शव उठाने से मना कर दिया था. हंगामा कर रहे लोगों को जब बीडीओ समझा रहे थे तभी उन पर हमला कर दिया गया. जिसमें बीडीओ घायल हो गए. घटना के वक्त पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, सरिया थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी भी उपस्थित थे.
सड़क हादसे में तीन लोगों की हुई थी मौत
डुमरी थाना क्षेत्र के बासोकांडो निवासी गोकुल मंडल अपने परिजनों के साथ ऑटो पर सवार होकर सरिया के बालीडीह गांव गए हुए थे. वहां, रिश्तेदार के घर गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी ऑटो से घर लौट रहे थे. इसी बीच हादसा हुआ था. इस हादसे में गोकुल मंडल उसके पुत्र और भाभी सुमित्रा देवी की मौत हो गई थी.