जमुआ, गिरिडीह: रविवार देर शाम को आई रिपोर्ट में गिरिडीह जिले में 4 नए मरीज संक्रमित मिले हैं. ये सभी मरीज जमुआ प्रखंड के विभिन्न गांवों के हैं. इसके साथ ही गिरिडीह में कुल मरीजों की संख्या 93 हो गई है.
गिरिडीह में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 93 पहुंच गया है. हालांकि, इनमें 70 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक की मृत्यु हुई है. रविवार को 15 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद कोविड अस्पताल से विदा किया गया. इनमें से सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र से 7 मरीज के अलावा तिसरी प्रखंड के चार मरीज, डुमरी के 2, पीरटांड के 1 और जमुआ का एक लोग शामिल हैं. इन लोगों को फिलहाल 15 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा.
ये भी पढ़ें- सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कोल ब्लॉक आवंटन मामले पर हेमंत सरकार को घेरा, कहा- सरकार कर रही राजनीति
चतरो गांव सील
इधर, दिल्ली से चतरो लौटे युवक का स्वाब जांच पॉजिटिव आने के बाद खोरीमहुआ को सील कर दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर देवरी के अंचलाधिकारी की ओर से रविवार को चतरो गांव को सील कर दिया गया. बताया जाता है कि संक्रमित युवक दिल्ली के द्वारिका से 11 जून को चतरो लौटा था. दिल्ली से लौटने के बाद 11 दिनों तक चतरो हटिया स्थित पंचायत सचिवालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था. इस दौरान 19 जून को देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक का स्वाब सैंपल लिया गया था. जिसकी जांच में युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया. युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की प्रखंड स्तरीय टीम ने गांव में सर्वे किया. इसके साथ ही दिल्ली से लौटने के बाद युवक के संपर्क में आनेवाले लोगों की सूची तैयार की गई. सर्वे के अनुसार दिल्ली से लौटने के बाद युवक गांव के कई युवकों के संपर्क में था. गांव के युवाओं के साथ बालीबॉल मैच भी खेला था.