ETV Bharat / state

BOI ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से 4 लाख 53 हजार रुपए की लूट का खुलासा, 4 गिरफ्तार - ग्राहक सेवा केंद्र के बीसी से लूटपाट

गिरिडीह में तीन अक्टूबर को बंदखारो ग्राहक सेवा केंद्र के बीसी से 4 लाख 53 हजार रुपए की लूट हुई थी. इस मामले को पुलिस ने महज चार दिनों में सुलझा लिया है. पुलिस ने लूटी हुई राशि में से 65 हजार नगद, लैपटॉप और चार आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जांच करती पुलिस
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 10:00 PM IST

गिरिडीह/बगोदर: ग्राहक सेवा केंद्र बंदखारो के बीसी से 3 अक्तूबर को 4 लाख 53 हजार रुपए की लूट हुई थी. इस मामले का सरिया पुलिस ने चार दिनों के अंदर खुलासा कर दिया है. लूट की घटना में शामिल चार लुटेरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूटी गई राशि में 65 हजार नगद और लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं. बगोदर सरिया एसडीपीओ विनोद कुमार महतो ने इसकी पुष्टि की है. गिरफ्तार लुटेरों में से जिला के गांडेय थाना क्षेत्र के तीन, जबकि एक सरिया के बंदखारो का रहने वाला है. पुलिस गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- आस्था के अलग-अलग रंगः झारखंड में यहां होती है बांग्लादेशी परंपरा से मां दुर्गा की पूजा

तीन अक्टूबर को हुई थी लूट
बता दें कि तीन अक्टूबर को बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सरिया थाना अंतर्गत बनपुरा-चिचाकी मेन रोड़ के बकरवा नदी पुल के पास यह घटना हुई थी. ग्राहक केंद्र के कर्मी प्रभू कुशवाहा से 4 लाख 53 हजार रुपए सहित लैपटॉप की लूट हुई थी. बाइक सवार दो अपराधियों ने बंदूक के नोंक पर लूट की थी.

गिरिडीह/बगोदर: ग्राहक सेवा केंद्र बंदखारो के बीसी से 3 अक्तूबर को 4 लाख 53 हजार रुपए की लूट हुई थी. इस मामले का सरिया पुलिस ने चार दिनों के अंदर खुलासा कर दिया है. लूट की घटना में शामिल चार लुटेरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूटी गई राशि में 65 हजार नगद और लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं. बगोदर सरिया एसडीपीओ विनोद कुमार महतो ने इसकी पुष्टि की है. गिरफ्तार लुटेरों में से जिला के गांडेय थाना क्षेत्र के तीन, जबकि एक सरिया के बंदखारो का रहने वाला है. पुलिस गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- आस्था के अलग-अलग रंगः झारखंड में यहां होती है बांग्लादेशी परंपरा से मां दुर्गा की पूजा

तीन अक्टूबर को हुई थी लूट
बता दें कि तीन अक्टूबर को बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सरिया थाना अंतर्गत बनपुरा-चिचाकी मेन रोड़ के बकरवा नदी पुल के पास यह घटना हुई थी. ग्राहक केंद्र के कर्मी प्रभू कुशवाहा से 4 लाख 53 हजार रुपए सहित लैपटॉप की लूट हुई थी. बाइक सवार दो अपराधियों ने बंदूक के नोंक पर लूट की थी.

Intro:ग्राहक सेवा केंद्र के बीसी से लूटपाट का खुलासा, चार गिरफ्तार

बगोदर/गिरिडीहः


Body:बगोदर/गिरिडीहः ग्राहक सेवा केंद्र बंदखारो के बीसी से 3 अक्तूबर को 4 लाख 53 हजार रूपए की हुई लूट का सरिया पुलिस ने चार दिनों के अंदर खुलासा कर लिया है. लूट की घटना में शामिल चार लूटेरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूटी गई राशि में 65 हजार नगद व लैपटॉप भी बरामद किया गया है. बगोदर सरिया एसडीपीओ विनोद कुमार महतो ने इसकी पुष्टि की है. बताया जाता है कि गिरफ्तार लूटेरों में जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के तीन जबकि एक सरिया के बंदखारो का रहने वाला है. पुलिस गिरफ्तार लूटेरों से सोमवार को पुछताछ कर रही है.



तीन अक्टूबर को हुई थी लूट

बता दें कि तीन अक्टूबर को बगोदर विधान सभा क्षेत्र के सरिया थाना अंतर्गत बनपुरा- चिचाकी मेन रोड़ के बकरवा नदी पुल के पास से बंदखारो के बीसी बीसी प्रभू कुशवाहा से 4 लाख 53 हजार रूपए सहित लैपटॉप की लूट बाइक सवार दो अपराधियों ने बंदूक को नोंक पर लूट ली थी.




Conclusion:फाइल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.