गिरिडीह: जिला की बेंगाबाद पुलिस ने लूटकांड के फरार चल रहे आरोपी सहित अलग-अलग कांडों में शामिल तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल एक आरोपी के अलावा वनकर्मियों पर हमला करने वाले पति-पत्नी और एक कोयला तस्करी में संलिप्त अभियुक्त शामिल है. सभी की गिरफ्तारी मुफ्फसिल और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से की गई है.
ये भी पढ़ें-कोटामाटी लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
लूट की घटना को दिया था अंजाम
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि साल 2018 में बेंगाबाद थाना अंतर्गत सोनबाद स्थित बाबा पेट्रोल पंप में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस घटना में शामिल फरार चल रहे आरोपी नवीन कुमार राणा को मुफ्फसिल क्षेत्र के हंडाडीह से गिरफ्तार किया गया है. नवीन राणा पेट्रोल पंप लूटकांड का नामजद आरोपी है और घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. लगातार पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को हंडाडीह से दबोचा गया है.
अलग-अलग कांडों में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार
इधर, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जिलिमटांड़ से वनकर्मियों पर हमला कर मारपीट करने वाले आरोपी दंपती जगदीश टुडू और उसकी पत्नी मुनि मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जिलिमटांड़ से हुई है. इनके अलावा कोयला तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी उदय रवानी को मुफ्फसिल क्षेत्र के करहरबारी से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बेंगाबाद थाना के कोयला तस्करी का मामला दर्ज है. आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था. रविवार को सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोविड टेस्ट के बाद जेल भेज दिया गया.