गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र में सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. घटना में गंभीर रूप से घायल 10 साल के एक बच्चे की भी मौत हो गई. बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद ले जाया जा रहा था, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़े- रफ्तार का कहर: गिरिडीह में कार और ऑटो की भिड़ंत में दो की मौत, तीन घायल
मृतकों में एक महिला भी
बता दें कि बोलेरो और ऑटो के बीच सीधी टक्कर हो गई थी. इससे ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि तीन लोग घायल हो गए थे. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. घटना थाना क्षेत्र के खेसकरी के निकट की है. मृतकों की पहचान डुमरी थाना क्षेत्र के बासोकांडो निवासी गोकुल मंडल और सुमित्रा देवी के रूप में हुई है जो देवर- भाभी हैं, जबकि तीसरा मृतक गोकुल मंडल का बेटा है.
बताया जा रहा है कि गोकुल मंडल अपने परिजनों के साथ ऑटो में सवार होकर सरिया के बालीडीह स्थित रिश्तेदार के घर गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहा था, इसी बीच यह घटना हुई. इस हादसे के बाद बोलेरो चालक भागने में सफल रहा. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीडीओ से धक्कामुक्की
सड़क दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही थी. साथ ही लोगों ने घटना का विरोध जताया. मौके पर पुलिस के अलावा सरिया बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा भी पहुंचे हुए थे. उन्होने लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच कुछ लोगों ने उनके साथ धक्कामुक्की भी कर दी.