गिरिडीह: जिले में बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत अंतर्गत बूढ़ाचांच स्थित आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय परिसर में एकता परिषद की ओर से 24 घंटे का उपवास कार्यक्रम किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. जल जंगल और जमीन सहित अन्य मुद्दों को लेकर एकता परिषद के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया है.
उपवास कार्यक्रम में एकता परिषद के राज्य संरक्षक रामस्वरूप तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण बैठे हैं. रामस्वरूप तिवारी ने बताया कि उपवास कार्यक्रम के माध्यम से शांति, न्याय, गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण प्राकृतिक संसाधन और जमीन को ग्राम सभा के अधीन करने की मांग की गई.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह में पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोग, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
एकता परिषद के राज्य संरक्षक ने बताया कि झारखंड के 10 जिलों में उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, उपवास कार्यक्रम में दीपक कुमार, धीरज कुमार तिवारी, सुनील तिवारी, राम स्वरूप सिंह आदि मौजूद हैं.