बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में कई अहम प्रस्ताव लिए गए. जिसमें मानसून की बेरूखी से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए बगोदर प्रखंड क्षेत्र को सुखाड़ घोषित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया है. साथ हीं सुखाड़ से निपटने के लिए राहत कार्य चलाने पर भी जोर दिया गया है. इस दौरान सदस्यों ने कहा कि बारिश नहीं होने से खेतों में धान के बीचड़े सूख रहे हैं. साथ ही मकई, मंडुवा, अरहर आदि के पौधे भी मुरझा रहे हैं. इससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है. इसलिए बगोदर को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव लिया गया.
ये भी पढ़ें-तीन दोस्तों को बैठाकर बाइक चला रहे नाबालिग ने महिला को मारा धक्का, मौत पर हुआ हंगामा
बैठक में लिए गए ये अहम प्रस्तावः बैठक में बगोदर चौराहा में गोलंबर बनाने, नेहरू चौक का सौंदर्यीकरण करने, बगोदर बाजार से अतिक्रमण हटाने के अलावा अन्य कई अहम प्रस्ताव लिए गए. साथ ही जीटी रोड पर मालवाहक वाहनों के खड़े रहने और उससे होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई. इस दौरान सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा मोटर फाइनेंस कंपनी से जुड़े लोगों के रवैए को लठैत की संज्ञा दी गई. कहा गया कि बगोदर में चार से छह लोग ऐसे हैं जो निजी कार से मोटर फाइनेंस का काम करते हैं. उनके द्वारा उन वाहनों का जीटी रोड पर पीछा किया जाता है, जिन वाहनों की किस्त फेल रहती है. इससे सड़क दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. इसके अलावा उन लोगों के द्वारा रात में वाहनों से अवैध वसूली भी की जाती है.
बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से शो-कॉज करने का निर्णयः साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विभाग के पदाधिकारियों को शो-कॉज करने का भी प्रस्ताव लिया गया. इसके अलावा नल-जल योजना, बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, अंचल कार्यालय, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई और विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया. बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, सचिव बंधन महतो, उपाध्यक्ष प्रमोद चौरसिया, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार, सीडीपीओ रेखा कुमारी, बीस सूत्री सदस्य रामचंद्र महतो, साकिर अंसारी आदि उपस्थित थे.