ETV Bharat / state

डंपर की चपेट में आई बाइक, मामा-भांजी की मौत - गिरिडीह में सड़क हादसा

गिरिडीह के तिसरी में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हैं. मृतक और घायल सभी आपस में रिश्तेदार हैं.

2 killed by dumper in giridih
हंगामा करते लोग
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:43 PM IST

गिरिडीहः जिला में तिसरी थाना इलाके के पचरुखी पुल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां डंपर की चपेट में एक बाइक गयी. हादसे में दो की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गए. मृतकों में कानीचिहार निवासी 22 वर्षीय सल्फास मरांडी, सल्फास की भांजी 4 वर्षीय अंशु हेंब्रम शामिल हैं. जबकि घायलों में सल्फास की बहन दिप्रभा मरांडी, एक और भांजी मालती हेंब्रम और भांजा अंकित हेंब्रम शामिल है.

डंपर की चपेट में आई बाइक

कानीचिहार से सरहुल पर्व मना कर बाइक से सभी कोशिलवा लौट रहे थे. इसी दौरान डंपर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घायल मालती मरांडी ने कहा की वह सभी पचरुखी पुल के पहले गाड़ी रोक कर खड़े थे. तब उधर से डंपर आया और बाइक पर चढ़ा दिया, जिससे ये हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ें- मृत प्रवासी मजदूरों के आश्रितों को मिलेगा मुआवजा, विधायक ने उठाया था मुद्दा



मुआवजे की मांग
हादसे के आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसको लेकर उन्होंने शव उठाने से मना कर दिया. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पीकू प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. मृतक के परिजनों के मुआवजे की मांग पर बीडीओ सुनील प्रकाश ने सरकारी सहायता की घोषणा की.

गिरिडीहः जिला में तिसरी थाना इलाके के पचरुखी पुल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां डंपर की चपेट में एक बाइक गयी. हादसे में दो की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गए. मृतकों में कानीचिहार निवासी 22 वर्षीय सल्फास मरांडी, सल्फास की भांजी 4 वर्षीय अंशु हेंब्रम शामिल हैं. जबकि घायलों में सल्फास की बहन दिप्रभा मरांडी, एक और भांजी मालती हेंब्रम और भांजा अंकित हेंब्रम शामिल है.

डंपर की चपेट में आई बाइक

कानीचिहार से सरहुल पर्व मना कर बाइक से सभी कोशिलवा लौट रहे थे. इसी दौरान डंपर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घायल मालती मरांडी ने कहा की वह सभी पचरुखी पुल के पहले गाड़ी रोक कर खड़े थे. तब उधर से डंपर आया और बाइक पर चढ़ा दिया, जिससे ये हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ें- मृत प्रवासी मजदूरों के आश्रितों को मिलेगा मुआवजा, विधायक ने उठाया था मुद्दा



मुआवजे की मांग
हादसे के आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसको लेकर उन्होंने शव उठाने से मना कर दिया. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पीकू प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. मृतक के परिजनों के मुआवजे की मांग पर बीडीओ सुनील प्रकाश ने सरकारी सहायता की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.