ETV Bharat / state

गिरिडीहः वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में 2 बच्चियों की मौत, 3 घायल

गिरिडीह जिले में वज्रपात की दो घटनाओं में दो बच्चियों की मौत हो गई. पहली घटना बगोदर थाना क्षेत्र के घुठीवार गांव में और दूसरी घटना डुमरी थाना क्षेत्र के बड़की बेरगी स्थित हरिजन टोला में हुई. साथ ही दो महिलाओं सहित एक बच्ची बुरी तरह झुलस गईं.

वज्रपात
वज्रपात
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 8:27 PM IST

गिरिडीह: जिले में वज्रपात की दो घटनाएं सामने आईं हैं. इसमें एक बच्ची की मौत हो गई. तीन लोग झुलस गए थे. फिलहाल 2 लोगों का उपचार चल रहा है. जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र के घुठीवार गांव में शुक्रवार को वज्रपात होने से एक हीं परिवार के तीन लोग झुलस गए. इसमें एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है. इस घटना में बेटी की मौत हो गई है जबकि मां और चाची झुलस गई है.

यह भी पढ़ेंः मासूम बच्चों की पीड़ा का अंतरराष्ट्रीय दिवस आज, जानें उद्देश्य

घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. मृतक का नाम लक्ष्मी कुमारी (8) है जबकि उसकी मां सरिता देवी व चाची सबिया देवी झुलस गईं हैं. इस घटना में झुलसे दोनों महिलाओं का इलाज बगोदर सीएचसी में चल रहा है. इधर घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदर सीएचसी पहुंचे एवं घटना का जायजा लेते हुए पीड़ित परिजनों की हिम्मत बंधाई.

उन्होंने कहा कि घटना दुखद है. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने आम लोगों से बारिश के मौसम में सुरक्षित ठिकानों पर रहने की अपील की है. बताया जाता है कि तीनों आम चुनने के लिए आम के पेड़ के पास गईं हुईं थी.

इसी दौरान बारिश के साथ गर्जन शुरू होने से तीनों आम के पेड़ के पास रूक गई. मगर दुखद संयोग रहा कि जिस पेड के नीचे तीनों जान की हिफाजत के लिए पहुंचे हुए थे उसी पेड पर वज्रपात हो गई. इससे तीनों झुलस गए. तीनों को बगोदर सीएचसी लाया गया. जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर

बड़की बेरगी में भी एक की मौत

वज्रपात की दूसरी घटना डुमरी थाना क्षेत्र के बड़की बेरगी स्थित हरिजन टोला में हुई. यहां भी एक बच्ची की मौत हो गयी और एक बच्ची घायल हो गयी. घायल बच्ची का स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया. फिलहाल घायल बच्ची की स्थिति ठीक है. वह अपने घर में है. मृतका और घायल बच्ची सगी बहने हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़की बेरगी निवासी नीलकंठ तुरी की छह वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी और 14 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी पानी भरने कुआं गयीं थीं.

एक लड़की कुएं में गिरी

पूजा कुमारी पानी भर रही थी जबकि सीमा कुमारी एक पेड़ के नीचे खड़ी थी. इसी दौरान बारिश के साथ बज्रपात हुआ, जिससे वज्रपात की चपेट में आकर पानी भर रही पूजा कुएं में गिर गयी और सीमा बेहोश हो गयी.

परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे सीमा को स्थानीय स्तर पर इलाज कर होश में लाने का प्रयास करने लगे. बताया जाता है कि इस दौरान परिजनों को यह जानकारी नहीं थी कि पूजा वज्रपात की चपेट में आकर कुएं में डूब गयी है.

इलाज के बाद जब सीमा को होश आया तब उसने अपनी बहन के कुएं में डूबने की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी के बाद परिजन और ग्रामीण पूजा कुमारी को कुएं से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पूजा कुमारी मवि छोटकी बेरगी में कक्षा छह की छात्रा थी. परिजनों ने घटना की सूचना डुमरी पुलिस को दे दी है. पुलिस मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है.

गिरिडीह: जिले में वज्रपात की दो घटनाएं सामने आईं हैं. इसमें एक बच्ची की मौत हो गई. तीन लोग झुलस गए थे. फिलहाल 2 लोगों का उपचार चल रहा है. जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र के घुठीवार गांव में शुक्रवार को वज्रपात होने से एक हीं परिवार के तीन लोग झुलस गए. इसमें एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है. इस घटना में बेटी की मौत हो गई है जबकि मां और चाची झुलस गई है.

यह भी पढ़ेंः मासूम बच्चों की पीड़ा का अंतरराष्ट्रीय दिवस आज, जानें उद्देश्य

घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. मृतक का नाम लक्ष्मी कुमारी (8) है जबकि उसकी मां सरिता देवी व चाची सबिया देवी झुलस गईं हैं. इस घटना में झुलसे दोनों महिलाओं का इलाज बगोदर सीएचसी में चल रहा है. इधर घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदर सीएचसी पहुंचे एवं घटना का जायजा लेते हुए पीड़ित परिजनों की हिम्मत बंधाई.

उन्होंने कहा कि घटना दुखद है. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने आम लोगों से बारिश के मौसम में सुरक्षित ठिकानों पर रहने की अपील की है. बताया जाता है कि तीनों आम चुनने के लिए आम के पेड़ के पास गईं हुईं थी.

इसी दौरान बारिश के साथ गर्जन शुरू होने से तीनों आम के पेड़ के पास रूक गई. मगर दुखद संयोग रहा कि जिस पेड के नीचे तीनों जान की हिफाजत के लिए पहुंचे हुए थे उसी पेड पर वज्रपात हो गई. इससे तीनों झुलस गए. तीनों को बगोदर सीएचसी लाया गया. जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर

बड़की बेरगी में भी एक की मौत

वज्रपात की दूसरी घटना डुमरी थाना क्षेत्र के बड़की बेरगी स्थित हरिजन टोला में हुई. यहां भी एक बच्ची की मौत हो गयी और एक बच्ची घायल हो गयी. घायल बच्ची का स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया. फिलहाल घायल बच्ची की स्थिति ठीक है. वह अपने घर में है. मृतका और घायल बच्ची सगी बहने हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़की बेरगी निवासी नीलकंठ तुरी की छह वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी और 14 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी पानी भरने कुआं गयीं थीं.

एक लड़की कुएं में गिरी

पूजा कुमारी पानी भर रही थी जबकि सीमा कुमारी एक पेड़ के नीचे खड़ी थी. इसी दौरान बारिश के साथ बज्रपात हुआ, जिससे वज्रपात की चपेट में आकर पानी भर रही पूजा कुएं में गिर गयी और सीमा बेहोश हो गयी.

परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे सीमा को स्थानीय स्तर पर इलाज कर होश में लाने का प्रयास करने लगे. बताया जाता है कि इस दौरान परिजनों को यह जानकारी नहीं थी कि पूजा वज्रपात की चपेट में आकर कुएं में डूब गयी है.

इलाज के बाद जब सीमा को होश आया तब उसने अपनी बहन के कुएं में डूबने की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी के बाद परिजन और ग्रामीण पूजा कुमारी को कुएं से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पूजा कुमारी मवि छोटकी बेरगी में कक्षा छह की छात्रा थी. परिजनों ने घटना की सूचना डुमरी पुलिस को दे दी है. पुलिस मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.