गिरिडीह: जिले के गावां में तालाब में डूबने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. गावां के बेलामहादेव निवासी पप्पु भुईयां का तीन वर्षीय बेटा साजन भुईयां कुछ बच्चों के साथ खेलते-खेलते घर से एक किमी दूर तालाब की ओर चला गया, यहां किसी वक्त वह तालाब में डूब गया. परिजनों को काफी देर तक इसका पता नहीं चला.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: कुएं में मिली एक साल के बच्चे के साथ महिला की लाश, इलाके में मची सनसनी
काफी देर बाद बच्चे के परिजन बकरी चराने तालाब की ओर गए तो बच्चे का तैरता शव देखा. इसके बाद उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में बच्चे को तालाब से बाहर निकाला गया और गावां अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि पप्पु भुईयां के तीन बच्चे थे, जिसमें एक की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.