गढ़वा: जिला के कांडी प्रखंड के हरीगंवा गांव के 20 वर्षीय युवक सोनू कुमार ने मोबाइल की डिमांड पूरी नहीं होने पर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आत्महत्या की देता था चेतावनी
जानकारी के अनुसार, युवक कई दिनों से अपने अभिभावक से मोबाइल खरीदने के लिए 12 हजार रुपए की मांग कर रहा था. लॉकडाउन में आर्थिक संकट के कारण अभिभावक इसके लिए तैयार नहीं थे. कुछ दिन बाद युवक ने मोबाइल नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की धमकी देना शुरू कर दी.
पहले भी की थी खुदकुशी की कोशिश
वहीं, मंगलवार की शाम उसने आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों के अनुसार, इसके पूर्व भी वह कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश कर चुका था, पर ग्रामीणों ने उसे बचा लिया था. बीते दो दिनों से वह मोबाइल नहीं मिलने से भूखा भी था.
ये भी पढ़ें- पलामू में बिहार के एक युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के पीछे अपनों का हाथ
पुलिस कर रही जांच
मृतक के पिता महेंद्र तांती ने कहा कि वह मजदूरी कर किसी तरह घर परिवार चलाते हैं. कोरोना महामारी के कारण स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. ऐसी स्थिति में 12 हजार रुपए की व्यवस्था करना उनके लिए संभव नहीं था. उन्हें यह कभी लगा ही नहीं था की बेटा जान दे देगा. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.