गढ़वा: समाजसेवी महिलाओं का संगठन जायन्ट्स सहेली की सदस्यों ने पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प लिया. इसके तहत वे अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर समाज को जागरूक कर रही हैं.
ये भी देखें- पलामूः भतीजी के खाते से फूफा ने उड़ाए 6.10 लाख रुपए, पुलिस ने भेजा जेल
इसी उद्देश्य को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर, कई पौधे लगाए गए. उनके द्वारा लोगों से पौधे को बचाने का आग्रह भी किया गया.
नगर परिषद गढ़वा की उपाध्यक्ष सह सहेली की सदस्य मीरा पांडेय, सहेली अध्यक्ष सुषमा केशरी और सदस्य लता गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण के बिना हम जी नहीं सकते. जाने-अनजाने में लोग पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम की जरुरत है.