गढ़वा: जिले के केतार थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के दो घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें: दहेज का दंशः 5 लाख नकद और कार ना मिलने पर विवाहिता को दिया जहर
जानकारी के अनुसार महिला का पति तमिलनाडु में काम करता है. वह अकेले ही अपने घर में रहती है. महिला के गांव का ही एक व्यक्ति मवेशी चराकर लौट रहा था. इसी दौरान उसने महिला से पीने के लिए पानी मांगा. महिला जैसे ही पानी लेने घर के अंदर गई, पीछे से वह भी घर में घुस गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला ने पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला के साथ जाकर केतार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. आरोपी छेड़खानी के आरोप में बरी होकर आठ महीना पहले ही गांव लौटा था.
आरोपी ने कबूला जुर्म
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कराने के दो घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, पीड़िता को भी जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.