गढ़वा: जिले के मझिआंव थाना के चंदना गांव में 20 साल की महिला अफशा खातून का शव गांव के ही एक कुआं से बरामद किया गया. मायके वालों ने इसे हत्या का मामला बताया है. इस कांड से गुस्साए परिजनों ने मृतका के पति तारिक अनवर और ससुर साबिल खान को एक कमरे में बंद कर दिया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. कहा कि पहले न्याय दें.
ये भी पढ़ें- रांची के नगड़ी में डोभा से मिले दो बच्चों के शव, हत्या की आशंका, FSL-डॉग स्कॉड मौके पर मौजूद
जानकारी के अनुसार 2 साल पहले मझिआंव थाना के सोनपुरवा गांव के सुहैल खान की बेटी अफशा खातून की शादी चंदना गांव के तारिक अनवर के साथ हुई थी. शनिवार को करीब 12 बजे तारिक अनवर ने अपने ससुराल फोन कर अफशा के गायब होने की सूचना दी. इस सूचना पर अफशा के भाई अब्दुल रजिक खान अपने परिजनों और गांव वालों के साथ चंदना गांव आ गए.
वहीं, एक कुएं में अफशा का शव देखा गया. इस कांड से गुस्साए लोगों ने अफशा के पति और ससुर के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद फोन कर पुलिस को बुलाया गया. मृतका के परिजनों ने पुलिस से हत्या कर शव को कुएं में डालने की शिकायत की.
पति पर हत्या का आरोप
मृतका के भाई अब्दुल रजिक खान ने कहा कि शादी के बाद से ही उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उसे मायके भी नहीं आने दिया जा रहा था. कहा जाता था कि मायके जाएगी तो पैसा लेकर आना पड़ेगा. उसकी बहन की हत्या की गई है. उसके पति और ससुर पर हत्या का केस दर्ज कराएंगे.