ETV Bharat / state

बच्चा चोर बताकर ग्रामीणों ने की विक्षिप्त की पिटाई, गांव के एक युवक ने बचाई जान - बच्चा चोर की अफवाह

गढ़वा में बच्चा चोर बताकर ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त की पिटाई कर दी. हालांकि गांव के ही एक युवक ने विक्षिप्त की जान बचाई और उसे थाने ले गया. जिसके बाद विक्षिप्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल व्यक्ति
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 10:44 PM IST

गढ़वा: बच्चा चोर की अफवाह में ग्रामीणों को विवेकहीन बना दिया है. इसी क्रम में भीड़ के शिकार विक्षिप्त या अनजान बनने लगे हैं. हालांकि एसपी ने इस तरह के अफवाहों को रोकने के लिए सभी थानों को विशेष निर्देश दिया है. इससे सम्बंधित पैंपलेट और हैंडविल भी बंटवाया जा रहा है. इसके बावजूद रविवार को गढ़वा थाना के सिदे खुर्द गांव में एक विक्षिप्त की जमकर पिटाई कर दी गई.

बताया गया कि रविवार को पाकुड़ का एक विक्षिप्त अर्जुन मंडल भटककर गढ़वा के सिदे खुर्द गांव में पहुंच गया. जहां लोगों ने उसे बच्चा चोर घोषित कर पीटना शुरू कर दिया. वहीं, गांव के दूसरे टोला का रहने वाला पढ़ा-लिखा युवक महेंद्र दीक्षित वहां पहुंचा और उसे किसी तरह भीड़ से बचाकर थाने गया. उसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल अर्जुन मंडल से पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान बताई.


वहीं, विक्षिप्त को बचाने वाले महेंद्र दीक्षित ने कहा कि वह घर से गढ़वा के लिए निकला था. जब उन्हें एक बच्चा चोर की पिटाई की खबर मिली तो वहां पहुंचा और उसे बचाकर थाने ले गया. जिसके बाद पुलिस ने उसके अस्पताल पहुंचाया और जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

गढ़वा: बच्चा चोर की अफवाह में ग्रामीणों को विवेकहीन बना दिया है. इसी क्रम में भीड़ के शिकार विक्षिप्त या अनजान बनने लगे हैं. हालांकि एसपी ने इस तरह के अफवाहों को रोकने के लिए सभी थानों को विशेष निर्देश दिया है. इससे सम्बंधित पैंपलेट और हैंडविल भी बंटवाया जा रहा है. इसके बावजूद रविवार को गढ़वा थाना के सिदे खुर्द गांव में एक विक्षिप्त की जमकर पिटाई कर दी गई.

बताया गया कि रविवार को पाकुड़ का एक विक्षिप्त अर्जुन मंडल भटककर गढ़वा के सिदे खुर्द गांव में पहुंच गया. जहां लोगों ने उसे बच्चा चोर घोषित कर पीटना शुरू कर दिया. वहीं, गांव के दूसरे टोला का रहने वाला पढ़ा-लिखा युवक महेंद्र दीक्षित वहां पहुंचा और उसे किसी तरह भीड़ से बचाकर थाने गया. उसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल अर्जुन मंडल से पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान बताई.


वहीं, विक्षिप्त को बचाने वाले महेंद्र दीक्षित ने कहा कि वह घर से गढ़वा के लिए निकला था. जब उन्हें एक बच्चा चोर की पिटाई की खबर मिली तो वहां पहुंचा और उसे बचाकर थाने ले गया. जिसके बाद पुलिस ने उसके अस्पताल पहुंचाया और जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

Intro:गढ़वा। बच्चा चोर के अफवाह की हवा अब गढ़वा जिले में भी तूफान का रुख अख्तियार करने लगा है। ग्रामीणों की विवेकहीन भीड़ के शिकार विक्षिप्त या अनजान बनने लगे हैं। हालांकि एसपी ने इस तरह के अफवाहों को रोकने के लिए सभी थानों को विशेष निर्देश दिया है। इससे सम्बंधित पम्पलेट और हैंडविल भी बंटवाया जा रहा है। बावजूद इसके रविवार को गढ़वा थाना के सिदे खुर्द गांव में एक विक्षिप्त की जमकर पिटाई कर दी गईं।


Body:दरअसल विक्षिप्तों को इसका भान नहीं होता कि बच्चा चोर का अफवाह क्या है? ऐसे लोगों का कोई निश्चित ठिकाना भी नहीं होता है और न इनकी कोई परवाह करने वाला ही। वे घूमते-फिरते कब, किस गांव-शहर में पहुंच जाएं उन्हें खुद भी पता नहीं होता है। इस दौरान अनजान स्थान पर उनसे किये जाने वाले सवाल निरुत्तर निकलते हैं। इस कारण लोगों की बच्चा चोर होने की आशंका यकीन में बदलने लगती है और उसके बाद भीड़ का अमानवीय व्यवहार जान लेने पर उतारू हो जाता है। रविवार को पाकुड़ का एक विक्षिप्त अर्जुन मंडल भटककर गढ़वा के सिदे खुर्द गांव में पहुंच गया। लोगों ने उसे बच्चा चोर घोषित कर पीटना शुर कर दिया। गांव के दूसरे टोला का रहने वाला पढ़ा-लिखा युवक महेंद्र दीक्षित वहां पहुंचा और उसे किसी तरह भीड़ से बचाकर थाना लाया। उसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया।


Conclusion:घायल अर्जुन मंडल से पूछा गया तो वह अपना नाम और स्थान बताता है। उसके बाद विक्षिप्त की तरह बात करता है वहीं विक्षिप्त को बचाने वाले महेंद्र दीक्षित ने कहा कि वह घर से गढ़वा के लिए निकले थे। जब उन्हें एक बच्चा चोर की पिटाई की खबर मिली तो वहां पहुंचे और उसे बचाकर थाना ले आये। पुलिस को सूचना देने के बाद अस्पताल में उसका इलाज कराया। विजुअल- बाइट- भुक्तभोगी अर्जुन मंडल बाइट-महेंद्र दीक्षित, ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.