गढ़वा: सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से लगाए गए फसल को कटवाने गई पुलिस की ग्रामीणों के साथ मारपीट हो गई. ग्रामीण पुलिस पर पत्थर और डंडे बरसाने लगे. इस दौरान पुलिस ने भी कार्रवाई की. दोनों ओर से जमकर मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढे़ं: गढ़वाः उर्स से लौट रहे शख्स की लूटपाट के दौरान हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बरडीहा थाना के सलगा गांव में सुरेंद्र यादव, राममूरत यादव और कृष्णा यादव के बीच एक एकड़ जमीन को लेकर विवाद था. सुरेंद्र यादव ने एसडीओ को आवेदन देकर विवाद सुलझाने की मांग की थी. राममूरत यादव, कृष्णा यादव ने दबंगई कर जमीन पर धान का फसल लगाकर काटने के बाद उसमें गेहूं का फसल लगा दिया. सुरेंद्र यादव बार-बार कार्रवाई की मांग कर रहे थे. एसडीओ के आदेश पर सीओ सह बीडीओ नंदजी राम ने इसकी जांच की और उस जमीन की मापी कराई, जिसमें उस एक एकड़ सहित वहां चार एकड़ जमीन गैरमजरूआ पाया गया. सीओ ने गैरमजरूआ जमीन पर लगे गेहूं का फसल काटने का निर्देश दिया.
पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला
सरकारी पदाधिकारी महिला पुलिस को लेकर फसल कटवाने सलगा गांव पहुंचे, जहां राममूरत, कृष्णा यादव और उनके परिजनों ने विरोध करना शुरू कर दिया और पुलिस पर पत्थरबाजी के साथ-साथ लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया. पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए उनकी पिटाई कर दी. पुलिस ने राममूरत यादव, उसकी पत्नी और कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया. सीओ नंदजी राम इस संबंध में मीडिया से बातचीत करने से बचते नजर आए.