गढ़वा: लगमा ब्रह्मस्थान में आयोजित स्वर्ण जयंती महायज्ञ में पूजा करने गई महिलाओं के चेन, मंगलसूत्र और अन्य आभूषण चुराने के मामले सामने आ रहे हैं. चेन काटने के आरोप में बिहार के तिलौथू की रहने वाली दो महिलाओं को पकड़ लिया गया. पहले उनकी जमकर पिटाई कर गई. बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
गढ़वा प्रखंड के जोबरैया गांव की रंजना पाठक भी गांव की महिलाओं के साथ पूजा करने यज्ञ में गई थी. चोरों ने उसका मंगलसूत्र काट लिया. रंजना सहित दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं के आभूषण भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए काट लिए गए.
ये भी देखें- दिल्ली में अमित शाह से मिले बाबूलाल मरांडी, 14 फरवरी को जेवीएम का बीजेपी में हो सकता है विलय
रंजना अपने कटे आभूषण के लिए गढ़वा थाना पहुंची लेकिन पकड़े गए दोनों संदिग्ध महिलाओं पूजा और संध्या के पास से पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ. पकड़ी गई महिलाओं ने कहा कि वे गा-बजाकर अपना पेट पालती हैं. उनका धंधा मेला बाजार में ही चलता है.