गढ़वा: जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत हो गयी. इसकी खबर मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए. वे रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Hazaribag: 40 छात्र-छात्राओं से भरी बस पलटी, कोई हताहत नहीं
जानकारी के अनुसार जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के कुशवार बैरिया गांव के सुरेश प्रसाद (24 वर्ष) बाइक से रमकंडा से घर जा रहा था. इस के क्रम में वह अपना संतुलन खो बैठा और आगे-आगे जा रहे एक ट्रैक्टर में धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
सड़क दुर्घटना की दूसरी घटना गढ़वा थाने की है. शहर के सोनपुरवा मुहल्ला के 37 वर्षीय संतोष राम रंका की ओर से गढ़वा लौट रहे थे. इस दौरान रंका गढ़वा मार्ग के टंडवा स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप उसकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई. स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इन दोनों सड़क दुर्घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों शवों को अपने कब्जे में किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. इस दुर्घटना से दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया. परिजन दहाड़ मारकर रो-विलख रहे थे. महाशिवरात्रि पर्व के दिन दोनों के गांवों में सन्नाटा पसरा रहा.