गढ़वाः पुलिस ने अपनी दो घंटे के अंदर ही लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन में से दो अपराधियों को दबोचने में सफलता पाई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार, लूट के पैसे और मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं. एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने इसकी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ेंः-रांची: 60 बोरा चावल लूटपाट में और 3 अपराधी गिरफ्तार, 4 पूर्व में ही दबोचे गए
बता दें कि 20 जून की रात ट्रेन पकड़ने गढ़वा रेलवे स्टेशन जा रहे यात्रियों से तीन अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 5 हजार रुपये लूट लिए थे. यात्रियों ने गढ़वा थाने में इसकी शिकायत की थी. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया और त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
लूट में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद
एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि रात में ही अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. जिला मुख्यालय के मदरसा रोड उचरी से आरोपी इश्तेयाक अंसारी और रवि कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से लूट में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, लूटा मोबाइल और लूट के 500 रुपये बरामद किए गए हैं. एक अभियुक्त फरार हो गया है. उसे भी अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.