ETV Bharat / state

गढ़वा पुलिस का एक्शन: लूट के दो घंटे के अंदर 2 अपराधी दबोचे, हथियार और पैसे बरामद

गढ़वा में लूटकांड को अंजाम देने के दो घंटे के अंदर पुलिस ने तीन में से दो अपराधियों को गिरफ्तार लिया है. वहीं, घटना में प्रयुक्त हथियार, लूट के पैसे और मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं. आरोपियों ने ट्रेन पकड़ने गढ़वा रेलवे स्टेशन जा रहे यात्रियों से अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर लूट ली थी.

two criminals arrested in garhwa
लूट के दो घंटे के अंदर 2 अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 8:23 AM IST

गढ़वाः पुलिस ने अपनी दो घंटे के अंदर ही लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन में से दो अपराधियों को दबोचने में सफलता पाई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार, लूट के पैसे और मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं. एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने इसकी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ेंः-रांची: 60 बोरा चावल लूटपाट में और 3 अपराधी गिरफ्तार, 4 पूर्व में ही दबोचे गए

बता दें कि 20 जून की रात ट्रेन पकड़ने गढ़वा रेलवे स्टेशन जा रहे यात्रियों से तीन अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 5 हजार रुपये लूट लिए थे. यात्रियों ने गढ़वा थाने में इसकी शिकायत की थी. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया और त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

जानकारी देते एसडीपीओ अवध कुमार यादव

लूट में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद

एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि रात में ही अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. जिला मुख्यालय के मदरसा रोड उचरी से आरोपी इश्तेयाक अंसारी और रवि कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से लूट में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, लूटा मोबाइल और लूट के 500 रुपये बरामद किए गए हैं. एक अभियुक्त फरार हो गया है. उसे भी अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गढ़वाः पुलिस ने अपनी दो घंटे के अंदर ही लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन में से दो अपराधियों को दबोचने में सफलता पाई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार, लूट के पैसे और मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं. एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने इसकी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ेंः-रांची: 60 बोरा चावल लूटपाट में और 3 अपराधी गिरफ्तार, 4 पूर्व में ही दबोचे गए

बता दें कि 20 जून की रात ट्रेन पकड़ने गढ़वा रेलवे स्टेशन जा रहे यात्रियों से तीन अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 5 हजार रुपये लूट लिए थे. यात्रियों ने गढ़वा थाने में इसकी शिकायत की थी. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया और त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

जानकारी देते एसडीपीओ अवध कुमार यादव

लूट में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद

एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि रात में ही अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. जिला मुख्यालय के मदरसा रोड उचरी से आरोपी इश्तेयाक अंसारी और रवि कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से लूट में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, लूटा मोबाइल और लूट के 500 रुपये बरामद किए गए हैं. एक अभियुक्त फरार हो गया है. उसे भी अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.