गढ़वाः जिले के गढ़वा प्रखंड के हूर गांव में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत ही गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: तालाब में डूबने से 5 बच्चे की मौत, एक बच्चे को बचाने 4 बच्चियों ने लगाई थी छलांग
जिले के हूर गांव के दिवाकर चौबे का 6 वर्षीय पुत्र दिव्य प्रकाश चौबे, 8 वर्षीय पुत्र आदित्य चौबे और उनके रिश्तेदार मेराल के पेशका गांव के प्रेमचंद तिवारी का 5 वर्षीय पुत्र दुलु तिवारी एक साथ खेल रहे थे. इसी दौरान वे खेलते-खेलते एक आम के पेड़ के समीप चले गए और आम तोड़ने का प्रयास करने लगे. इस दौरान तीनों पेड़ के समीप तालाब में गिर गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और सदर अस्पताल ले गए, जहां दिव्य प्रकाश चौबे और दुलु तिवारी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं गंभीर रूप से बीमार आदित्य चौबे का इलाज चल रहा है. मौत की खबर मिलते ही दोनों बच्चों के घरों में कोहराम मच गया है.