ETV Bharat / state

युवाओं को दिशाहीन बना रही नशाखोरी की लत, लूट के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

गढ़वा में लूट करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, चार युवकों ने एक व्यक्ति से लूट की कोशिश की, इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर उनकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. एक युवक फरार है.

three person arrested in garhwa
तीन युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 1:33 PM IST

गढ़वाः समाज में नशाखोरी अभिशाप तो बनता जा रहा है. नशे की लत के चंगुल में फंसे युवा पूरी तरह से दिशाहीन हो रहे हैं. ताजा घटना गढ़वा जिला मुख्यालय की है. जहां कुछ युवाओं ने दिनदहाड़े एक ऑटो चालक से लूटपाट कर ली. पुलिस इस घटना के गर्त में गयी तो पता चला कि नशा के सेवन के लिए युवाओं ने इस तरह के कई वारदातों को अंजाम दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-भारतीय नौसेना में INS करंज हुआ शामिल, दुश्मन को चकमा देने में है माहिर

जानकारी के अनुसार गढ़वा जिला के मेराल प्रखंड के खोलरा गांव के विनोद चौधरी ने सोनपुरवा बस स्टैंड के पास एक गैरेज में अपनी ऑटो बनाने के लिए दिया था. कुछ घंटे बाद विनोद गढ़वा रेलवे स्टेशन की ओर से एक संकरे रास्ते से ऑटो लेने बस स्टैंड की ओर आ रहा था. इस दौरान चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर उसके 2,900 रुपये लूट लिए. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए. युवाओं की हल्की पिटाई की और चार में से तीन युवकों को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, तीनों युवक में से एक शुभम कुमार पलामू जिले के डालटनगंज रेडमा का, मुकेश कुमार गढ़वा के टड़वा का और सतीश कुमार अचला नावाडीह के हैं, जबकि मंटू चंद्रवंशी नामक युवक फरार हो गया. पुलिस के उनके पास से लूट की राशि भी बरामद की है. पुलिस पदाधिकारी लूसी रानी ने कहा कि नशा के लिए युवा इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. पुलिस उनपर कड़ी नजर रखती है. इसी क्रम में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गढ़वाः समाज में नशाखोरी अभिशाप तो बनता जा रहा है. नशे की लत के चंगुल में फंसे युवा पूरी तरह से दिशाहीन हो रहे हैं. ताजा घटना गढ़वा जिला मुख्यालय की है. जहां कुछ युवाओं ने दिनदहाड़े एक ऑटो चालक से लूटपाट कर ली. पुलिस इस घटना के गर्त में गयी तो पता चला कि नशा के सेवन के लिए युवाओं ने इस तरह के कई वारदातों को अंजाम दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-भारतीय नौसेना में INS करंज हुआ शामिल, दुश्मन को चकमा देने में है माहिर

जानकारी के अनुसार गढ़वा जिला के मेराल प्रखंड के खोलरा गांव के विनोद चौधरी ने सोनपुरवा बस स्टैंड के पास एक गैरेज में अपनी ऑटो बनाने के लिए दिया था. कुछ घंटे बाद विनोद गढ़वा रेलवे स्टेशन की ओर से एक संकरे रास्ते से ऑटो लेने बस स्टैंड की ओर आ रहा था. इस दौरान चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर उसके 2,900 रुपये लूट लिए. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए. युवाओं की हल्की पिटाई की और चार में से तीन युवकों को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, तीनों युवक में से एक शुभम कुमार पलामू जिले के डालटनगंज रेडमा का, मुकेश कुमार गढ़वा के टड़वा का और सतीश कुमार अचला नावाडीह के हैं, जबकि मंटू चंद्रवंशी नामक युवक फरार हो गया. पुलिस के उनके पास से लूट की राशि भी बरामद की है. पुलिस पदाधिकारी लूसी रानी ने कहा कि नशा के लिए युवा इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. पुलिस उनपर कड़ी नजर रखती है. इसी क्रम में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.