गढ़वा: जिले में पुलिस ने चलती ऑटो से एक महिला का 10 हजार रुपये गायब करने में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों युवक झलुआ-छतरपुर गांव के रहने वाले हैं और वे नशे के लिए लोगों से पैसे की छिनतई (छिनैती)करते थे.
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के सोनपुरवा मोहल्ला की एक महिला बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो पर बैठी थी. उसी ऑटो में गढ़वा थाना के झलुआ-छत्तपुर गांव के तीन युवक इफ्तेखार, शमशाद और गुलाम सरवर भी सवार हो गए. आरोप है कि इन्होंने अपनी बातों में महिला को इंगेज कर उसका पर्स गायब कर दिया और ऑटो से उतरकर चले गए. बस स्टैंड में महिला ने ऑटो से उतरकर किराये के लिए जब पर्स देखने की कोशिश की तो पर्स गायब मिला, जिसके बाद महिला फौरन गढ़वा थाने पहुंची और शिकायत की. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने महिला के निशानदेही पर छापेमारी की, जिसमें एक युवक नशे की हालत में पकड़ा गया. उस युवक ने महिला से पैसे की छिनतई की बात स्वीकार करते हुए अपने अन्य दो साथियों का भी नाम और ठिकाना बताया.
इसे भी पढ़ें: गढ़वा में एक नक्सली गिरफ्तार, ठेकेदार से लेने पहुंचे थे लेवी
एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए युवक राहगीरों को लूटा करते थे, उसके बाद उसी लूट के पैसे से नशा करते थे. इसी क्रम में एक महिला का भी 10 हजार रुपया गायब कर दिया था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.