गढ़वा: पुलिस ने एक नए लुटेरा आपराधिक गुट का उद्भेदन करने में सफलता पायी है. यह आपराधिक गुट घटना को अंजाम देने के बाद जश्न मनाता था. पुलिस ने इस गुट के पांच में से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दूं कि पांच सदस्यीय आपराधिक गुट ने 11 मार्च को रामा साहू हाई स्कूल के समीप कदवा गांव के ठेकेदार शिव कुमार राम से दो लाख रुपये और18 मार्च को बघौटा गांव के सरयू चौधरी से 20 हजार रुपये लूट लिये था. दो लूट कांड को सफलता पूर्वक अंजाम देने के बाद अपराधी नया गैंग बनाने का प्रयास कर रहे थे. लूट कांड में प्रयुक्त एक बाइक, टेम्पो और तीन मोबाइल तथा लूट के 3000 रुपये भी बरामद किया गया है.
जबकि एसपी शिवानी तिवारी इन अपराधियों की गतिविधियों को गम्भीरता से ले रही थी. उन्होंने एसडीपीओ गढ़वा ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया. एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि तीन अपराधी रंका बौलिया गांव के विवेक कुमार तिवारी, नवादा के रेवती रमन और नगवां मुहल्ला के नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गुट के मास्टरमाइंड सहित शेष बचे दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
उन्होंने यह भी बताया कि अपराधी लूट कांड करने के बाद जमकर जश्न मनाते थे. इनके टारगेट पर बैंक से पैसा निकालने वाले लोग होते थे. अपराधी उनका पीछा कर मौका पाकर पैसे लूट लेते थे. एसडीपीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे बैंक से पैसा निकलते वक्त अपरिचित एवं अनजान व्यक्तियों से सावधान रहें.