गढ़वा: जिले में देर शाम फिर तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन 3 में से 2 कोरवाडीह और 1 को जड़गढ़ क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. बाताया जा रहा है कि 2 मुंबई और 1 सूरत से लौटा था.
बताया जा रहा है कि तीनों अलग-अलग गांव कोरवाडीह, लगमा और जड़गढ़ गांव के रहने वाले है. अब इन्हें कोविड हॉस्पिटल मेराल में शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस तरह से गढ़वा में कुल 51 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, जिसमे से 21 ठीक हो चुके हैं. वहीं, गढ़वा जिले से कुल 1,808 सैंपल लिए गए हैं. इसमें 50 सैंपल अभी रिम्स में रिसीव नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें- राजेंद्र सिंह से पार्टी के नेताओं को सीख लेने की जरूरत, मैंने अपना अभिभावक खोया है: बन्ना गुप्ता
रिम्स में कुल 1 हजार 714 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 47 पॉजिटिव पाए गए थे. इसमें से 21 लोग ठीक हो चुके है. इस तरह जिले में कुल 26 एक्टिव केस बचे थे. अब 3 और केस मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या 29 हो गयी. सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पॉजिटिव पाए गए लोगों को कोविड हॉस्पिटल भेजा जा रहा है.