गढ़वा: एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी के आवासीय कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के सिरिश्ता, दस्तावेज संधारण, लिपिक कार्य, अनुसंधान पंजी सहित अन्य आवश्यक कागजातों का गहन निरीक्षण किया.
जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने और लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के उद्देश्य से एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा इन दिनों अधिकारियों और उनके कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को एसपी ने गढ़वा एसडीपीओ बहामन टूटी के आवासीय कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केस के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने एसडीपीओ कार्यालय के सिरिश्ता, दस्तावेज संधारण, लिपिक कार्य, अनुसंधान पंजी सहित अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की. एसपी ने जांच के दौरान कई कार्यों के निष्पादन में अधिक समय गवाने की कमजोरी पकड़ी. जिसको लेकर एसपी ने कार्यालय कर्मियों से भी कई सवाल पूछे और उन्हें आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही कार्यों में लापरवाही नहीं बरतनें की हिदायत दी.
और पढ़ें- भ्रष्टाचारियों की अब खैर नहीं, आम लोग भी करें गलत का विरोध: CM
इसको लेकर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि एसडीपीओ कार्यालय का काम संतोषजनक पाया गया. फिर भी उन्हें उनके कार्यों में पारदर्शिता लाने और अद्यतन करने का निर्देश दिया गया है. पदाधिकारी और कर्मचारियों को तेजी से कार्यों को पूरा करने को कहा गया है. कुल मिलाकर कार्यालय का कार्य, सीरिश्ता का कार्य संतोषजनक है, लेकिन इसमें और सुधार करने की आवश्यकता है, जिसके लिए निर्देश दिया गया है.