गढ़वा: जिला मुख्यालय में बुधवार की रात्रि देह चिर देने वाली कड़ाके की ठंड में एसपी श्रीकांत एस खोटरे गरीबों के पास मसीहा के रूप में पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर कई गरीब खुले आसमान में जमीन पर सोए थे, उनका बदन ठंड से कांप रहा था और उनकी आवाजें भी थरथर्रा रही थी. एसपी को देखते ही गरीबों ने हाथ फैलाकर ठंड से बचाने की अपील की, जिसके बाद एसपी ने कई स्थानों पर गरीबों को ढूंढकर उन्हें कंबल दिया.
एसपी की अगुवाई में गढ़वा थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह और थाने की टीम ने गरीबों को ढूंढते हुए सबसे पहले सोनपुरवा बस स्टैंड पहुंचे. वहां स्टैंड में फंसे हुए औरंगाबाद से छत्तीसगढ़ जा रहे एक दंपती को कंबल दिया. वहां अन्य कई गरीबों को भी एसपी ने ठंड से बचने के लिए कंबल का सहारा दिया. उसके बाद एसपी वहां से पैदल ही रेलवे स्टेशन की ओर गए. इस दौरान रास्ते में जो भी ठंड से कांपते मिला उन्हें भी कंबल दिया.
इसे भी पढ़ें: गढ़वाः सरकारी चावल से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, दिल्ली भेजा जा रहा था शासकीय अनाज
खुले आसमान में सो रहे लोगों को एसपी ने दिया कंबल
गरीबों को ढूंढते हुए एसपी जब गढ़वा स्टेशन पहुंचे तो वहां का दृश्य भयावह था. खुले आसमान में जमीन पर तीन लोग सोए हुए थे. यह दृश्य देख सभी हतप्रद थे. एसपी ने उन्हें कंबल दिया और उनकी मजबूरियों की जानकारी ली. लगभग 10 लोग टिकट काउंटर के सामने सो रहे थे, जिसे एसपी ने कंबल दिया. उसके बाद एसपी ने रंका मोड़, टाउन हॉल के मैदान और बाजार समिति गेट की तरफ खुले आसमान में जीवन यापन कर रहे गरीबों के बीच भी कंबल वितरण किया. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि पुलिस भी समाज का अंग है, उनके अंदर भी मानवता है, हम अपने सामाजिक जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए गरीबों की सेवा कर रहे हैं.