गढ़वा: कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए लगातार मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में मेराल प्रखंड के जेएमएम से जुड़े समाजसेवियों ने स्थानीय विधायक व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और जेएमएम जिला कमेटी के माध्यम से झारखंड सरकार को 100 क्विंटल चावल का दान दिया है. इस चावल का उपयोग गढ़वा में फंसे लोगों और गरीबों के लिए किया जाएगा.
समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि के रूप में गढ़वा विधायक व मंत्री मिथिलेश कुमार लगातार इस दिशा में प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि मेराल के समाजसेवी लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं. उनका यह कार्य सराहनीय है. इस महामारी के दौर में सभी लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.
ये भी देखें- वेल्लोर और बेंगलुरु से 124 लोग पहुंचे जमशेदपुर, लोयला स्कूल में लिया गया स्वाब का सैंपल
वहीं, जेएमएम के जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने इसके लिए समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया है. मौके पर जेएमएम नेता कंचन साहू, धीरज दुबे, पप्पू गुप्ता, अंजलि गुप्ता आदि मौजूद थीं.