गढ़वा: जिले के सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में 6 महीने से काम कर रहे 80 से ज्यादा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों वेतन नहीं मिला है, जिससे वह बेहद गुस्से में हैं. इसी क्रम में वह सदर अस्पताल पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया. हालांकि हंगामे की सूचना मिलते ही वहां के डॉक्टर पतंजलि केसरी पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित कर्मचारियों को शांत कराया.
चयनित कर्मचारी यही समझते हैं कि आउटसोर्सिंग का काम डॉ पतंजलि केसरी का है. रविवार को कर्मचारियों ने वेतनमान की मांग करते हुए काम ठप कर दिया. तब डॉ पतंजलि केसरी अस्पताल पहुंचे और कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की.
मामले में डॉ केसरी का कहना है कि कमांडो कंपनी से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने केवल लोगों को रोजगार दिलाने के लिए मदद की थी. बावजूद इसके वह सीएस और स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उनका वेतन भुगतान कर देंगे. उन्होंने कमांडो कंपनी के प्रतिनिधि को भी जल्दी से कर्मचारियों काअपसेंटी भेजने का निर्देश दिया.