गढ़वा: जिला मुख्यालय के एक शादी समारोह में इवेंट करने दिल्ली की आईं लड़कियों ने जमकर हंगामा किया. लड़कियों का आरोप है कि इवेंट कराने के बाद ठेका कंपनी ने उन्हें पैसे नहीं दिए. वे सुबह से ही भूखे प्यासे हैं. वे दिल्ली कैसे लौटेंगी इसे लेकर परेशान हैं.
जमकर हंगामा
इधर, पुलिस ने लड़कियों की शिकायत पर ठेका कंपनी की सीमा और सिमरन नाम की दो लड़कियों को हिरासत में ले लिया है. लड़कियों ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्हें दिल्ली से वाराणसी में इवेंट कराने के लिए लाया गया था. वाराणसी पहुंचने के बाद उन्हें गढ़वा ले आया गया. इस दौरान उन्हें नास्ता-भोजन भी नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें- शहीद विजय सोरेंग की शहादत को एक साल पूरे, जिंदगी काट रहे बूढ़े मां-बाप घोषणा के सहारे
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं, 12 फरवरी की रात में इवेंट करने के बाद 13 फरवरी को तीन बजे सुबह उन्हें ड्रेस बदलकर बस में बैठने को कहा गया. 80 लड़के और लड़कियां बस में बैठकर इवेंट ठेकेदार का इंतजार करते रहे, लेकिन वे नहीं आए. बाद में 100 डायल कर पुलिस को बुलाया गया.
ये भी पढ़ें- वेलेंटाइन डे पर एक जोड़े ने दे दी जान, पेड़ पर एक दुपट्टे से लटका मिला शव
'लौटने में हो रही परेशानी'
भुक्तभोगियों ने बताया कि ग्रुप के मैनेजर आरपी सिंह, उनके सहयोगी राहुल, सीमा और सिमरन उनका शोषण कर रहे हैं. अब काम कराने के बाद उन्हें पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. जिस कारण वे भूखे पेट हैं और दिल्ली लौटने में परेशानी हो रही है.