ETV Bharat / state

गढ़वा से छत्तीसगढ़ जा रही बस तालाब में गिरी, सभी यात्री सुरक्षित - Garhwa news

गढ़वा में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. शुक्रवार देर रात गढ़वा से छत्तीसगढ़ जा रही एक बस तालाब में गिरी. Bus accident Garhwa, गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं. ये पूरी घटना Sadar Police Station इलाके के करुआ कला की है.

Road accident in Garhwa bus fell in pond
गढ़वा
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 1:56 PM IST

गढ़वाः जिला में सदर थाना क्षेत्र (Sadar Police Station) के करुआ कला में एक यात्री बस तालाब में गिर (Bus accident Garhwa) गयी. इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. स्थानीय और ग्रामीणों द्वारा बाकी यात्रियों की मदद से बस में सवार सभी लोगों को बचा लिया गया. घटना शुक्रवार की देर रात की है.

इसे भी पढ़ें- मसूरी में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी बस, शीशा तोड़कर यात्रियों ने बचाई जान

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गढ़वा से एक यात्री बस छत्तीसगढ़ के कोरबा जा रही थी. इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र के करुआ कला में ये बस तालाब में गिर (bus fell in pond) गयी. बस में 50 के करीब यात्री सवार थे, जिनमे छोटे बच्चे भी शामिल थे. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बस से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण जिला मुख्यालय में लोगों की भीड़ होने के कारण बस में अपना रुट बदल दिया था. बस बेलचंपा करुआ कला बाईपास के रास्ते से गढ़वा से बाहर निकल जाना चाहती थी. बस जैसे ही करुआ कला के पास पहुंची और असंतुलित होकर तालाब में चली गयी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया. इसके बाद ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी सक्रिय हो गए, जिससे लोगों को बचाया जा सके.

देखें वीडियो


इस बस में छोटे-छोटे बच्चे भी सवार थे, उनमें एक की उम्र छह महीना जबकि दूसरे की उम्र एक वर्ष थी, बस में 12 से अधिक महिलाएं भी सवार थीं. बस के तालाब में गिरने से यात्रियों का काफी सामान भी बर्बाद हो गया. हादसे के बाद देर रात ही यात्री दूसरे साधन से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए. शनिवार सुबह बस को तालाब से निकालने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. यहां बता दें कि हादसे की सूचना पर गढ़वा जिला प्रशासन (Garhwa District Administration) अलर्ट जारी करते हुए सभी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा था. हालांकि इस घटना (Road accident in Garhwa) में किसी भी यात्री को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

गढ़वाः जिला में सदर थाना क्षेत्र (Sadar Police Station) के करुआ कला में एक यात्री बस तालाब में गिर (Bus accident Garhwa) गयी. इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. स्थानीय और ग्रामीणों द्वारा बाकी यात्रियों की मदद से बस में सवार सभी लोगों को बचा लिया गया. घटना शुक्रवार की देर रात की है.

इसे भी पढ़ें- मसूरी में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी बस, शीशा तोड़कर यात्रियों ने बचाई जान

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गढ़वा से एक यात्री बस छत्तीसगढ़ के कोरबा जा रही थी. इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र के करुआ कला में ये बस तालाब में गिर (bus fell in pond) गयी. बस में 50 के करीब यात्री सवार थे, जिनमे छोटे बच्चे भी शामिल थे. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बस से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण जिला मुख्यालय में लोगों की भीड़ होने के कारण बस में अपना रुट बदल दिया था. बस बेलचंपा करुआ कला बाईपास के रास्ते से गढ़वा से बाहर निकल जाना चाहती थी. बस जैसे ही करुआ कला के पास पहुंची और असंतुलित होकर तालाब में चली गयी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया. इसके बाद ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी सक्रिय हो गए, जिससे लोगों को बचाया जा सके.

देखें वीडियो


इस बस में छोटे-छोटे बच्चे भी सवार थे, उनमें एक की उम्र छह महीना जबकि दूसरे की उम्र एक वर्ष थी, बस में 12 से अधिक महिलाएं भी सवार थीं. बस के तालाब में गिरने से यात्रियों का काफी सामान भी बर्बाद हो गया. हादसे के बाद देर रात ही यात्री दूसरे साधन से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए. शनिवार सुबह बस को तालाब से निकालने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. यहां बता दें कि हादसे की सूचना पर गढ़वा जिला प्रशासन (Garhwa District Administration) अलर्ट जारी करते हुए सभी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा था. हालांकि इस घटना (Road accident in Garhwa) में किसी भी यात्री को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.