ETV Bharat / state

अजब-गजबः पेंशन पाने के लिए पति से 60 और ससुर से 13 साल बड़ी हो गई महिला, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश - forgery in garhwa

गढ़वा में सरकार की ओर से दिए जाने वाली सुविधाओं जैसे वृद्धा पेंशन का मजाक बनाया गया है. दरअसल, जिले के वंशीधर नगर की एक महिला ने अपनी उम्र ज्यादा बताकर इस सुविधा का लाभ उठाया है. मामले में खुलासे के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.

forgery in old age pension scheme in garhwa
श्री वंशीधर नगर
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 5:30 PM IST

गढ़वाः महिला एक और उम्र तीन. शायद आप इस पर यकीन न करें, लेकिन गढ़वा जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. सरकारी लाभ लेने के लिए एक महिला अपने पति से लगभग 60 वर्ष बड़ी बन जाती है. महिला का राशन कार्ड में 46 वर्ष, वोटर कार्ड में 102 वर्ष उम्र दर्ज है, जबकि वृद्धा पेंशन के लिए उसने अपनी उम्र 83 वर्ष बताया है. इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

यह मामला श्री वंशीधर नगर के बरडीहा गांव का है. इसका खुलासा गांव के रईस अंसारी की उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद हुआ. खुलासा से यह पता चला कि बरडीहा गांव के साबिर अंसारी की लगभग 35 वर्ष की पत्नी जुबैदा बीबी की सरकारी दस्तावेजों में तीन अलग-अलग उम्र दर्ज हैं. इस महिला ने एक जुलाई 2016 को वृद्धा पेंशन में रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी उम्र 83 वर्ष दर्ज करायी थी. तब से वह वृद्ध बनकर जुलाई 2020 तक यानी चार वर्षों तक वृद्धा पेंशन का लाभ लेती रही. इस लाभ के लिए वह अपने पति से 37 वर्ष और अपने ससुर से 13 वर्ष बड़ी बनकर वृद्ध हो गयी.

ये भी पढ़ें-जनवरी में पंचायत राज संस्थाएं हो जाएंगी भंग, पंचायती राज निदेशक ने जारी किया पत्र

इस मामले में बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि राशि की रिकवरी होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं, एसडीओ जयवर्द्धन कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. सरकारी राशि की रिकवरी के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

गढ़वाः महिला एक और उम्र तीन. शायद आप इस पर यकीन न करें, लेकिन गढ़वा जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. सरकारी लाभ लेने के लिए एक महिला अपने पति से लगभग 60 वर्ष बड़ी बन जाती है. महिला का राशन कार्ड में 46 वर्ष, वोटर कार्ड में 102 वर्ष उम्र दर्ज है, जबकि वृद्धा पेंशन के लिए उसने अपनी उम्र 83 वर्ष बताया है. इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

यह मामला श्री वंशीधर नगर के बरडीहा गांव का है. इसका खुलासा गांव के रईस अंसारी की उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद हुआ. खुलासा से यह पता चला कि बरडीहा गांव के साबिर अंसारी की लगभग 35 वर्ष की पत्नी जुबैदा बीबी की सरकारी दस्तावेजों में तीन अलग-अलग उम्र दर्ज हैं. इस महिला ने एक जुलाई 2016 को वृद्धा पेंशन में रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी उम्र 83 वर्ष दर्ज करायी थी. तब से वह वृद्ध बनकर जुलाई 2020 तक यानी चार वर्षों तक वृद्धा पेंशन का लाभ लेती रही. इस लाभ के लिए वह अपने पति से 37 वर्ष और अपने ससुर से 13 वर्ष बड़ी बनकर वृद्ध हो गयी.

ये भी पढ़ें-जनवरी में पंचायत राज संस्थाएं हो जाएंगी भंग, पंचायती राज निदेशक ने जारी किया पत्र

इस मामले में बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि राशि की रिकवरी होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं, एसडीओ जयवर्द्धन कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. सरकारी राशि की रिकवरी के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.