गढ़वा: मंडल जेल में बंद एक कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी का नाम रघुवीर साव(67) था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम के गठन का आदेश दिया है. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.
केतार प्रखंड के ताली गांव के रहने वाले रघुवीर साव को एक महीने पहले अवैध शराब का धंधा चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कुछ दिनों पहले जेल में ही उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिली थी और वापस जेल भेज दिया गया था.
यह भी पढ़ें: बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
जेल प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जेल वापस लौटने के बाद सोमवार दोपहर अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद तुरंत उसे सदर अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जांच के लिए एक मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है. सिविल सर्जन ने शव के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम का गठन किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.