गढ़वा: जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव मिलने से गढ़वा रेड जोन में आ चुका है. इसे लेकर प्रशासन अलर्ट है. इतना कुछ होने के बाद भी कुछ लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बिना आदेश के दुकान चलाने वाले 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि गढ़वा जिला मुख्यालय में कुछ लोग बेखौफ दुकानें खोल रहे हैं. ग्राहकों की भीड़ लगा रहे हैं. इसके साथ ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. इनके खिलाफ अब से कार्रवाई शुरू हो गई है. एसडीपीओ बहामन टूटी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रमोद सिंह, इंसेक्टर लक्ष्मीकांत सहित पुलिस टीम ने गढ़वा बाजार का औचक निरीक्षण किया. लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी देखें- धनबाद में मिले कोरोना के 2 और मरीज, झारखंड में कुल संख्या 156
एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि आदेश के बावजूद लोग दुकान खोल रहे थे. हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.