गढ़वा: तीन वर्षों तक रिलेशन में रहने के बाद एक प्रेमी जोड़े को शादी के बंधन में बंधने की खुशियां उस समय रफ्फूचक्कर हो गई, जब पुलिस ने उन्हें शादी के मंडप पर जाने के बजाय थाना का राह दिखा दिया. दरअसल, प्रेमिका के नाबालिग होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी.
भागकर शादी करने वाले थे प्रेमी युगल
श्रीबंशीधर नगर के विलासपुर गांव की एक नाबालिग लड़की यूपी के कोन थाना के बागेसोती गांव के एक युवक के साथ बीते तीन वर्षों से रिलेशन में थी. लड़की फोन कर लड़के को अपने घर बुलाई थी. दोनों भागकर शादी करने वाले थे. इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई.
ये भी पढ़ें- चिटफंड मामले के आरोपियों को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, याचिका खारिज
मौके पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ किया और पंचायत बुला दी. पंचायत में लड़की हर हाल में उस युवक के साथ ही शादी करने पर अड़ गई. बाद में दोनों के अभिभावकों को भी पंचायत में बुलाया गया. वो भी शादी के लिए राजी हो गए. उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर लड़की के नाबालिग होने की सूचना दे दी. पुलिस तुरंत वहां पहुंच गई और दोनों को थाना ले गई.
ये भी पढ़ें- सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन समाप्त, दो साल का अनुबंध बढ़ा, सैलरी भी बढ़ेगी
पुलिस कर रही जांच
इंस्पेक्टर सह श्रीबंशीधर नगर थाना के थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.