गढ़वा: जिले के रंका थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार की अहले सुबह नक्सली संगठन जेजीएमपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में रंका के थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा जख्मी हो गए हैं. इस मुठभेड़ के बाद गढ़वा पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च अभियान शुरू किया है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है.
मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को भी लगी है गोलीः इस संबंध में गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को भी गोली लगी है. मुठभेड़ स्थल पर खून के छींटे से यह बात साबित होता है. जिस रास्ते से नक्सली भागे हैं उस रास्ते में भी खून के छींटे मिले हैं. गढ़वा एसपी ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
अपने ही साथियों की हत्या कर चुका है जेजेएमपी कमांडर टुनेशः रंका मुठभेड़ की घटना में जेजेएमपी के टॉप कमांडर टुनेश दस्ता के शामिल होने की बात सामने आई है. दरअसल, टुनेश गढ़वा के रमकंडा के इलाके का रहने वाला है. दरअसल, कुछ महीने पहले पलामू और लातेहार सीमा पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजीएमपी का दस्ता आपस में भिड़ गए थे. इस घटना में जेजेएमपी के तीन टॉप कमांडर मारे गए थे. इस घटना में जेजेएमपी के टॉप कमांडर छोटेलाल यादव और टुनेश शामिल थे. बाद में टुनेश ने छोटेलाल यादव की हत्या कर दी और खुद दस्ता का सुप्रीम बन गया था. टुनेश के दस्ते के पास एके 47 समेत कई आधुनिक हथियार हैं.
ये भी पढ़ें-
झारखंड में नक्सली मुठभेड़ः गढ़वा के रंका थाना प्रभारी को लगी गोली, बेहतर इलाज के लिए मेडिका रेफर
माओवादियों ने बदला कम्युनिकेशन का तरीका, संचार के लिए सोशल नेटवर्किंग का कर रहे इस्तेमाल!
अपनी ताकत बढ़ाने की फिराक में माओवादी, सरकारी भवनों को की अपना भर्ती केंद्र बनाने की घोषणा