गढ़वा: जिले में बिजली की कटौती से परेशान लोगों का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस विरोध प्रदर्शन के कारण घंटों तक सड़क जाम रही और अवागमन ठप हो गया.
जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से बिजली की घोर समस्या है. 24 घंटे में 1-2 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. इस कारण पेयजल की भारी किल्लत हो गयी है. 45-46 डिग्री की भीषण गर्मी से लोग बड़ी संख्या में बीमार होंने लगे हैं. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा पूरा नहीं होने पर जनता आक्रोशित होकर एनएच 75 को घंटों तक जाम कर विधायक और सांसद के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान लोगों ने डीसी को बुलाने की मांग कर रहे हैं.
इधर, जाम स्थल पर बैठे व्यवसायियों कहना है कि उन्हें 24 घंटे में कम से कम 20 घंटे बिजली मिले. प्रशासन और जनप्रतिनिधि यहां की जनता को उपेक्षित कर रहे हैं कि जब तक उन्हें बिजली नहीं मिलती है तब तक वे भूखे प्यासे सड़क पर बैठे रहेंगे.