गढ़वा: जिला में कोरोना संक्रमितों के क्रिटिकल पोजीशन यानी ऑक्सीजन की कमी अब दूर की जाएगी. गढ़वा सदर अस्पताल में उन मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलेगी. इसके लिए अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन जेनेरेटर मशीन लगाई जा रही है, जो दो-तीन दिनों में काम करने लगेगी.
गढ़वा भी अन्य राज्यों और जिलों की तरह कोरोना के कहर से जूझ रहा है. इसकी प्रमुख वजह ऑक्सीजन की कमी बतायी जा रही है. सदर अस्पताल के कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की मौत के बाद परिजन मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी बताते रहे हैं. सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए मरीजों का इलाज होता है. सिलेंडर खाली होने और ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने से मरीजों की स्थिति बिगड़ जाती है और वो मौत के मुहाने पर पहुंच जाते हैं.
2-3 दिन में 120 बेड हो जाएंगे ऑक्सीजन युक्त
जिला में कोविड मरीजों के लिए 330 बेड उपलब्ध हैं, जिसमें सदर असपताल में 120 बेड हैं. इनके अलावा 5 ICU और 18 वेंटिलेटर भी हैं. दो-तीन दिनों में ऑक्सीजन प्लांट काम करने लगेगा और 120 बेड ऑक्सीजन युक्त हो जाएंगे.
ऑक्सीजन की पाइपलाइन से जुड़ेंगे बेड
सिविल सर्जन डॉ. कमलेश कुमार ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट को इंस्टॉल किया जा रहा है, यह 2-3 दिनों में चालू हो जाएगा. प्लांट वायुमंडल से ऑक्सीजन एकत्र करेगा, उसके बाद उसे पाइपलाइन के सहारे बेड से जोड़ा जाएगा. फिलहाल यहां उत्पादन होने वाली ऑक्सीजन को सिलेंडर में भरकर कहीं और नहीं भेजा जाएगा.