गढ़वा: जिले के बरडीहा प्रखंड के स्लग गांव में बिजली की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में दुर्गा पूजा की खुशी गम में बदल गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गढ़वा के बरडीहा प्रखंड स्थित स्लग गांव के विजय यादव नाम के युवक अपने घर में इलेक्ट्रिक बोर्ड में प्लग लगा रहा था. उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. जब उसकी मां लखिया देवी उसे बचाने गई तो वह भी बिजली की चपेट में आ गई.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में होटलकर्मी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों मा-बेटे को मझिगांव रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरडीहा पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.