गढ़वा: कोरोना वायरस से गढ़वा को निजात दिलाने के लिए भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही अपना पूरा समर्पण दिखा रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों और आम लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया.
विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स को पूर्ण सुविधायुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन को 25 लाख रुपये प्रदान किया है. बता दें कि विधायक के जरिए गढ़वा-यूपी बार्डर पर बिलासपुर में 10 दिनों से हाइवे रिलीफ शिविर चला रहे हैं. जिसमें दूसरे प्रदेशों से झारखंड आने वाले तीन हजार से अधिक लोगों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है. जिनके चप्पल-जुते टूट गए हैं, उन्हें चप्पल दी जा रही है. साथ ही जरूरतमंदों को गमछा भी प्रदान किया जा रहा है. विधायक खुद से सहयोग कर अपने घर में मास्क बनवा रहे हैं और ग्रामीणों के बीच वितरित कर रहे हैं. उनके इस प्रयास से लगभग 50 हजार लोगों को मास्क प्रदान किया गया है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा: बजाज शोरूम में लगी भयावह आग, 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल जलकर खाक
विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर की लचर स्थिति को देखते हुए डीसी को विधायक निधि से 25 लाख रुपये प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाने-पीने से लेकर तमाम तरह की समस्याएं हैं. इसे ठीक करने के लिए 25 लाख रुपये दिया हूं. 50 हजार लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया है.