गढ़वा: जिले में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक नाबालिग लड़की को गर्भवती करने के बाद भी युवक ने उसके साथ यौन शोषण किया, जिसके बाद लड़की की तबियत खराब हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी अहमद अंसारी नाबालिग को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करते रहा. जब लड़की की तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाकर फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जिले के पूर्व मेराल प्रखंड क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की की दोस्ती अहमद अंसारी से अपनी बहन की शादी में हुई थी. वह चिनिया प्रखंड का रहने वाला है. अहमद अंसारी ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. शादी का झांसा देकर उसने नाबालिग के साथ लगातार यौन शोषण किया, जिसके कारण वह चार महीने पहले गर्भवती हो गई. गर्भवती होने के बाद नाबालिग अपनी इज्जत बचान को लेकर परेशान हो गई. उसने जल्द अहमद से शादी करने का फैसला किया. वह 25 नवंबर को अपने एक पड़ोसी लड़के से निवेदन कर उसकी बाइक से चिनिया प्रखंड पहुंची. वहां उसकी मुलाकात अहमद अंसारी से हुई. अहमद उसे चिनिया बाजार ले गया और कुछ सामान खरीदा और नाश्ता कराया. उसके बाद वह नाबालिग को लेकर अपने घर चला गया. रात में उसने नाबालिग के साथ फिर यौन शोषण किया, जिसके बाद से उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरे दिन उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अहमद उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाकर फरार हो गया.
इसे भी पढे़ं:- एसीबी ने घूस लेते मुखिया को किया गिरफ्तार, योजना बिल पर हस्ताक्षर के लिए की थी पैसों की डिमांड
अस्पताल में अहमद ने नाबालिग से कोर्ट में जाकर शादी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद वह परिवार को लाने के नाम पर फरार हो गया. नाबालिग ने अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने मेराल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि पहले से गर्भवती नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाने के कारण उसकी तबियत खराब हो गई है, युवक अस्पताल में तड़पती लड़की को छोड़कर भाग गया था, परिजनों के शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.