गढ़वा: मंत्री बनने के दूसरे दिन ही गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर का शहर में नागरिक अभिनंदन किया गया. उत्साह और उमंग से लवरेज मंत्री ने जमकर भाजपा पर भड़ास निकाली. इसके साथ ही दो साल में ही गढ़वा का पूरा विकास कर देने का ऐलान किया.
बता दें कि गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने 28 जनवरी को मंत्री पद की शपथ ली थी. उन्हें झारखंड में पेयजल और स्वच्छता विभाग का मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने के दूसरे दिन ही ठाकुर गढ़वा वापस आए, जहां देर शाम रंका मोड़ पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया.
नगाड़ा तरसा की धुन पर कार्यकर्ता झूम रहे थे. इस दौरान घंटों आतिशबाजी होती रही. मंत्री को माला पहनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि उनका पहला काम और लक्ष्य प्रतापपुर के लोगों को फ्लोराइड से मुक्ति दिलाना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 19-20 वर्षों से प्रदेश और यहां की जनता को लूटने का काम किया है. अब झारखंड में गुरुजी शिबू सोरेन के सपनों की सरकार बनी है. दो वर्ष में ही गढ़वा के सारे विकास को पूरा कर देंगे.