गढ़वा: जिला पुलिस ने सोमवार को एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने चोर गिरोह के एक सदस्य को शहर से गिरफ्तार किया है. जिसने शहर के 5 अलग-अलग जगहों में हुई चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गढ़वा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय चोर गिरोह का एक सदस्य गढ़वा बाजार समिति स्टेट बैंक के पास आया है. सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर बाजार समिति के पास से विजय कुमार यादव नामक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. जो बिहार के कटियार जिला के रावतारा गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें:- नई पीढ़ी को संस्कृति और परंपरा से है जोड़नाः सरयू राय
बता दें कि अंतरराज्यीय चोर गिरोह का गिरफ्तार सदस्य विजय कुमार यादव ने जिले के अलग-अलग 5 कांडों में अपनी सहभागिता को स्वीकार किया है. जिसमें कार का शीशा तोड़कर रुपए की चोरी, बाइक की डिक्की तोड़कर चोरी और छिनतई जैसे मामले शामिल हैं. एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि चोरों का अंतरराज्यीय गिरोह है, जिनके चोरी करने का तरीका एकदम अलग है. ये चोरी करने के लिए अलग-अलग तरीकों पर रिसर्च करते रहते हैं. इस कारण इन्हें ट्रेस करना मुश्किल होता है.