गढ़वा: हम भले ही लॉकडाउन के कारण घरों में कैद होकर कोरोना से बच जाने की सुखद अनुभूति कर रहे हैं. लेकिन जरा उनके लिए सोचिए जो निर्माण, व्यवसाय से लेकर मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव साबित होते हैं. वैसे लोग मजदूर कहे जाते हैं. वैसे कुछ लोग फिलवक्त अपने घरों से सैकड़ों-हजारों किलोमीटर दूर खूले आसमान में भूखे-प्यासे कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और उससे बचने के लिए दिन-रात सैकड़ों किलोमीटर पैदल यात्रा कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ मजदूर ओडिशा के राउरकेला से चलकर गढ़वा पहुंचे.
गढ़वा पहुंचने के बाद उन्हें गढ़वा थाना में खुले सामुदायिक भोजनालय की जानकारी मिली. वहां उनलोंगों ने भरपेट भोजन किया और पुलिस को धन्यवाद दिया. पुलिस ने उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराया. मजदूर गिरिवर चौधरी ने कहा कि यहां से भी उन्हें अभी लगभग 40 किलोमीटर पैदल ही घर जाना है. पुलिस ने खाने की अच्छी व्यवस्था की है, हमलोग खाना खाकर संतुष्ट हो गए. वहीं दूसरी ओर गढ़वा में पश्चिम बंगाल के कुछ मजदूर फंसे हैं. वे एसपी से बंगाल भेजने की गुहार कर रहे थे.