गढ़वा: जिले के बिशुनपुरा प्रखंड के सारंग गांव में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मुख्य आरोपी को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. इस कांड में शामिल अन्य दो किशोर को पहले ही हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें- बाल मजदूरी पर ETV भारत की खबर का असर, CM ने ट्वीट कर दिए कार्रवाई के निर्देश
बता दें कि पांच सितंबर को तीन लोग ने नाबालिक लड़की को उसके हाथ-पैर बांधकर जंगल में ले गए थे. जहां एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. लड़की को आरोपी युवक के घर से बरामद किया गया था. घटना के बाद बलात्कार की घटना में शामिल दो किशोरों को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह रांची भेज दिया गया था, जबकि दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया था. एसपी श्रीकांत एस खोटरे के निर्देशन में आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी. टीम में विशुनपुरा थाना प्रभारी चुनुवा उरांव, पुलिस पदाधिकारी विक्रम सिंह, निमिर हेसा, धनेश सिंह, जवान शिव शंकर मिश्र और धनंजय कुमार शुक्ला शामिल किए गए थे.
गढ़वा एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि टीम ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसने बलात्कार की बात स्वीकार की है. उसे जेल भेजा जा रहा है.