गढ़वा: मेराल प्रखंड में रहने वाला एक लड़का देर रात डंडई प्रखंड में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. इसी दौरान ग्रामीणों ने युवक को रात के अंधेरे में प्रेमिका के घर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों को समाज के सामने लाया गया और फिर उनके अभिभावकों को बुला कर, दोनों की शादी करा दी गई.
ये भी पढ़ें- लगातार कार्रवाई से नक्सली परेशान, पुलिस पर करना चाहते हैं चोट
समाज के भय से नहीं कर पा रहे थे शादी
मेराल प्रखडं का रहने वाला एक प्रेमी डंडई प्रखंड में रहने वाली अपनी प्रेमिका के घर रात्रि में पहुंच गया. ग्रामीणों ने दोनों को एक कमरे में अंदर से बंद पाया. बाद में उन्हें घर से बाहर निकाला गया. इसकी जानकारी दोनों के अभिभावकों को दी गई. दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गए दोनों के पिता को वापस बुलाया गया. तब तक प्रेमी-प्रेमिका को 72 घंटे तक अलग-अलग कमरे में रखा गया. जब दोनों के पिता वहां पहुंचे तो उन्हें बाहर निकाला गया और दोनों की इच्छा जानी गई. उसके बाद वहीं पूरे समाज के बीच दोनों की शादी करा दी गयी. शादी के बंधन में बंधे युगल प्रेमी ने कहा कि वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन समाज के भय से शादी नहीं कर पा रहे थे. अब समाज ने ही दोनों की सहमति से शादी करा दी. उनको शादी के लिए किसी प्रकार का दबाव नहीं दिया गया है.