जमशेदपुरः जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित जनजातीय युवतियों की टीम तमिलनाडु के लिए रवाना हुईं. जनजातीय कार्य मंत्रालय के मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर इन युवतियों का चयन टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड हुसूर तमिलनाडु के लिए (Jharkhand Tribal girls selection for job) हुआ है. रवाना होने से पूर्व युवतियों ने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद कहा है.
ये भी पढ़ें-कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षित 26 युवक-युवतियों को मिला जॉब ऑफर लेटर, DC और विकास आयुक्त रहे मौजूद
झारखंड के विभिन्न जिलों से चयनित 69 जनजातीय युवतियों को जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर टाटानगर से बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि सराईकेला खरसावां, चाईबासा, खूंटी,तमाड़ और सिमडेगा की जनजातीय समुदाय की युवतियों को रोजगार देने के उद्देश्य से उनकी टाटा समूह के उच्चाधिकारियों से पिछले दिनों वार्ता हुई थी. इसके बाद कंपनी ने गंभीरता पूर्वक इस मामले में रुचि लेकर सिमडेगा खूंटी चाईबासा और सरायकेला जिले में भर्ती कैम्प लगाकर युवतियों का चयन किया.
पहले बैच में लगभग 800 युवतियों को पिछले 27 सितंबर 2022 को विशेष ट्रेन से हटिया स्टेशन से हुसूर के लिए रवाना किया गया था. उन्होंने बताया है कि टाटा समूह की यह जनजातीय समुदाय के लिए शानदार पहल है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इन इंटर पास युवतियों का कौशल विकास करने के साथ रोजगार देगी. कंपनी इन युवतियों को एक साल की ट्रेनिंग देने के बाद नौकरी देगी. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कंपनी द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं टाटानगर स्टेशन से रवाना होने से पूर्व हुसूर जाने वाली युवतियों ने जॉब के लिए चयन होने पर केंदीय मंत्री अर्जुन मुंडा को धन्यवाद कहा है.