गढ़वाः बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी की कार से करीब 30 लाख रुपए नकद बरामद किए गए थे, जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग ने जिला मुख्यालय स्थित विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी की साझेदार कंस्ट्रक्शन कंपनी जीएसएमएल के कार्यालय में छापेमारी की. इस छापेमारी में 10 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था.
शिवपुरी कॉलोनी स्थित जीएसएमएल कार्यालय में देर रात इनकम टैक्स ऑफिसर के. प्रमाणिक के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम ने छापेमारी शुरू की. रात होने के कारण जांच अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, इसलिए पुलिस ने कार्यालय को रातभर घेरे रखा. वहीं, टीम ने बरामद रुपए के साक्ष्य ढूंढने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- पलामू में एक वाहन से 45 लाख रुपए बरामद, गाड़ी पर लगा है बीजेपी का झंडा
इनकम टैक्स विभाग के डालटनगंज शाखा के पदाधिकारी के प्रमाणिक ने कहा कि पलामू में पकड़ी गई राशि की जांच के लिए छापेमारी की गई है. उन्होंने कहा कि पकड़ी गई राशि का इस्तेमाल किसलिए और कहां होना था इसके लिए जांच की जा रही है. बता दें कि, बरामद नकद राशि 2 दिन पहले पलामू जिले के चैनपुर चौक के पास पकड़ी गई है.