गढ़वाः जिले में शादी के बाद दूसरे राज्य में कमाने गए एक पति की पत्नी से मोबाइल पर बात नहीं हो पाई, जिसके बाद गुस्से में पति काम छोड़कर घर पहुंचा और अपनी पत्नी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. दूसरे दिन वह स्वयं थाने में जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर जयंत सिन्हा का मुख्यमंत्री से 3 सवाल, आम लोगों को टीका कब?
जिले के हरिहरपुर ओपी के मझिगांव नावाडीह टोला के अरुण रजवार की शादी मई 2019 में हुई थी. शादी के बाद वह मजदूरी करने नागपुर चला गया. अरुण का आरोप है कि इस दौरान उसकी पत्नी 20 वर्षीय सीमा देवी उससे मोबाइल से बात नहीं करती थी. इस कारण वह गुस्से में रहता था. दो दिन पहले वह घर पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी हुई. गुस्से में अरुण ने अपनी पत्नी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. उसके बाद वह रात भर पत्नी के शव के पास बैठा रहा. शनिवार को उसने थाना पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं लड़की के पिता ने कहा कि दहेज के कारण उसकी बेटी की हत्या की गई है. उसने कहा कि शादी के बाद से ही दहेज के रूप में 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. गरीबी के कारण वह दहेज की राशि नहीं दे पा रहा था. इस कारण उनकी बेटी के साथ अक्सर मारपीट होती रहती थी.
थाना प्रभारी शौकत खान ने कहा कि पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है. इस हत्या के सभी एंगल पर फोकस किया जा रहा है. जल्द ही इस कांड का खुलासा कर दिया जाएगा.